दिवाली के त्योहार में अब गिनती के दिन बचे हैं. इसी बीच राजकोट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राजकोट में दिवाली त्योहार को लेकर पुलिस कमिश्नर ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है.
Advertisement
Advertisement
राजकोट पुलिस कमिश्नर ने दिवाली में पटाखे फोड़ने के समय को लेकर एक अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक अब राजकोट में दिवाली पर रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़े जाएंगे.
राजकोट में दिवाली त्योहार को लेकर पुलिस कमिश्नर की ओर से नोटिफिकेशन जारी की गई है. इसमें सुप्रीम कोर्ट के नियमों का हवाला देकर ग्रीन पटाखे फोड़ने का जिक्र किया गया है.
राजकोट पुलिस कमिश्नर के नोटिफिकेशन के मुताबिक दिवाली पर रात 8 से 10 बजे तक आतिशबाजी की जा सकेगी. इसके साथ ही राजकोट पुलिस कमिश्नर ने पेट्रोल पंप, स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थलों के पास पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही हवाई अड्डा, गोदामों, अस्पतालों या सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे फोड़ने पर भी प्रतिबंध लगाया है.
कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम नीतीश, कहा- कांग्रेस को I.N.D.I.A गठबंधन की चिंता नहीं
Advertisement