राजकोट: धोराजी के रसूलपुरा में मोहर्रम के मौके पर ताजिया उठाने के दौरान करंट लगने से झुलसे 15 लोगों को इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. फिलहाल 3 से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसकी जानकारी मिलते ही अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. फिलहाल सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है.
Advertisement
Advertisement
करंट लगने से 15 लोग झुलसे, तीन की हालत गंभीर
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, धोराजी के रसूलपुरा इलाके में मुहर्रम का ताजिया उठाने के दौरान भीड़ बिजली के करंट के चपेट में आ गई. हादसा पीजीवीसीएल की बिजली लाइन से ताजिया टकराने की वजह से हुआ था. करंट लगने से 15 लोग झुलस गए जिनमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए धोराजी के सरकारी और निजी अस्पतालों में ले जाया गया है.
झारखंड में इसी तरह के हादसे में 4 की मौत
झारखंड के बोकारो में शनिवार सुबह मुहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां मुहर्रम के जुलूस के दौरान ताजिया हाईटेंशन बिजली के तार से टकरा जाने से कुल 13 लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनमें से चार की मौत हो गई, जबकि नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना सुबह करीब 6:00 बजे बोकारो के बेरमो इलाके के खेतों में हुई. सभी लोग मुहर्रम का ताजिया ले जा रहे थे इसलिए बिजली की तार के चपेट में आ गए.
घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ताजिया उठाते समय ऊपर से गुजर रही 11 हजार हाईटेंशन लाइन ताजिया में फंस गयी, जिससे ताजिया जुलूस में रखी बैटरी फट गयी. लोगों ने तुरंत सभी घायलों को इलाज के लिए डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, एंबुलेंस की कमी और अस्पताल में खराब व्यवस्था को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि बाद में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो भेज दिया गया है.
BJP ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नामों का किया ऐलान, नड्डा की टीम में दो मुस्लिमों को मिली जगह
Advertisement