अहमदाबाद: एक बार फिर राज्यसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. सभी की नजर बनी हुई है कि गुजरात से खाली हो रही तीन राज्यसभा सीटों के लिए बीजेपी कब उम्मीदवारों के नाम तय करेगी. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी किसी भी वक्त राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. हालांकि, गुजरात बीजेपी ने पूरा मामला केंद्रीय संसदीय बोर्ड पर छोड़ दिया है. संभावना यह भी जताई जा रही है कि दो सीटों पर क्षत्रिय, ओबीसी या दलित समुदाय के उम्मीदवारों को मौका दिया जा सकता है. तीन सीटों में से एक पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का नाम तय माना जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
ओबीसी या दलित किसे मिलेगा मौका
बाकी दो सीटों पर बीजेपी किसी क्षत्रिय राजपूत, ओबीसी या दलित चेहरे को मौका दे सकती है. फिलहाल बीजेपी का एक भी क्षत्रिय राजपूत नेता लोकसभा या राज्यसभा में सांसद के पद पर नहीं है. दूसरी ओर, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल क्षत्रिय समुदाय से हैं. अपना कार्यकाल पूरा कर रहे ओबीसी सांसदों को छोड़कर, भाजपा के पास राज्यसभा में कोई निर्वाचित ओबीसी या दलित नेता नहीं है. ऐसे में संभावना है कि तीसरी सीट के लिए इन दोनों जातियों में से किसी एक नेता को मौका मिल सकता है.
कांग्रेस चुनाव ही नहीं लड़ पाएगी
तीन खाली होने वाली सीटों को छोड़कर, गुजरात से राज्यसभा में 8 बीजेपी सांसदों में से 3 पाटीदार हैं, एक आदिवासी है जबकि एक ब्राह्मण नेता है. वहीं बीजेपी के लोकसभा सांसदों में 10 ओबीसी, 6 पाटीदार शामिल हैं. 5 आदिवासी, 2 दलित और 3 अन्य जाति के हैं. गुजरात की तीनों सीटों पर बीजेपी की जीत लगभग तय मानी जा रही है. गुजरात की राजनीति के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव लड़ने का मौका ही नहीं मिलेगा.
गुजरात भाजपा लोकसभा के साथ ही साथ राज्यसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. गुजरात भाजपा अध्यक्ष तमाम लोकसभा सीटों को 5 लाख से ज्यादा मार्जिन से जीत के लिए रणनीति बना रहे हैं. ऐसे में उससे पहले राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारों का चयन जातीय समीकरण को मद्देजनर रखकर किया जाएगा. ताकि लोकसभा चुनाव में इसका फायदा उठाया जा सके. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एस जयशंकर नाम पक्का है लेकिन दो अन्य सीटों पर भाजपा दलित या फिर ओबीसी चेहरा का मौका दे सकती है.
कब होगा चुनाव?
केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. गुजरात की तीन सहित 10 राज्यसभा सीटों पर अगले महीने 24 जुलाई को चुनाव होंगे, जिसके लिए 6 जुलाई को अधिसूचना जारी होगी और 13 जुलाई उम्मीदवारों के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख होगी. फॉर्म भरने के बाद 14 जुलाई को फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा और 14 जुलाई को ही फॉर्म वापस लेने की आखिरी तारीख है. 24 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी और नतीजे उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे.
अहमदाबाद के मीठाखली में जर्जर मकान गिराने से एक की मौत, मलबे में दबने से 4 लोग घायल
Advertisement