गांधीनगर: गुजरात परिवहन विभाग रक्षाबंधन के त्योहार की तैयारी में जुटा हुआ है. रक्षाबंधन को लेकर जीएसआरटीसी की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. त्योहार के चलते बस में भीड़ को देखते हुए खास इंतजाम किए गए हैं. इस साल रक्षाबंधन के दिन 500 अतिरिक्त बसें लगाई जाएंगी. जो पूरे राज्य में 2000 से अधिक ट्रिप लगाएगी. पिछले साल रक्षाबंधन के दिन 400 बसों के 1500 फेरे लगाए गए थे. इस साल यह अतिरिक्त बस 28 अगस्त से 9 सितंबर तक संचालित होगी. इसके साथ ही अगर कोई समूह यात्रा के लिए बुकिंग करता है तो भी जीएसआरटीसी उसके लिए भी सुविधा उपलब्ध कराएगा.
Advertisement
Advertisement
एसटी कॉर्पोरेशन रक्षाबंधन के त्योहार के दौरान अतिरिक्त बसें चलाकर 80 लाख तक कमाई की योजना है, पिछले वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर 500 अतिरिक्त बसों के माध्यम से लगभग 2000 फेरे संचालित किये गये थे, जिससे निगम को 80 लाख की आय हुई थी.
बड़े शहरों यानी अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा के अलावा महत्वपूर्ण बस अड्डों पर सौराष्ट्र और मध्य गुजरात के यात्रियों की भीड़ अधिक रहती है. इस साल रक्षाबंधन के त्योहार पर छुट्टी का माहौल है. इसलिए पिछले साल से ज्यादा भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है. इसीलिए पिछले साल के मुकाबले इस साल 500 अतिरिक्त बसों को चलाने का फैसला लिया गया है.
रक्षा बंधन का पावन त्यौहार हर साल श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त 2023 दोनों दिन मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में रक्षाबंधन पर्व पर शुभ मुहूर्त देखकर ही भाई की कलाई पर राखी बांधी जाती है. राखी बांधना एक रिवाज ही नहीं बल्कि भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक भी है.
डोकलाम विवाद: भूटान ने भारत को दरकिनार कर चीन से शुरू की वार्ता, बीजिंग में हुई पहली बैठक
Advertisement