गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है. शक्ति सिंह गोहिल को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय कांग्रेस कमेटी की ओर से देश के तीन राज्यों के क्षेत्रीय अध्यक्षों की घोषणा की गई है. जिसमें गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा की गई है. गुजरात के साथ मुंबई और पांडिचेरी के प्रदेश अध्यक्षों की भी घोषणा की गई है.
Advertisement
Advertisement
केंद्रीय कांग्रेस कमेटी ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि गुजरात से राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल को गुजरात प्रदेश अध्यक्ष, मुंबई राज्य कांग्रेस कमेटी की जिम्मेदारी विधायक वर्षा गायकवाड़ और पांडिचेरी राज्य कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष सांसद वी. वैथिलिंगम को नियुक्त किया गया है.
कांग्रेस ने शक्ति सिंह गोहिल को गुजरात प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है जिसकी वजह से अब उनकी जगह पर पार्टी दिग्गज नेता दीपक बाबरिया को हरियाणा और दिल्ली के लिए AICC प्रभारी नियुक्त किया है.
गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी की शर्मनाक हार के बाद से ही संभावना जताई जा रही थी कि संगठन में बड़े बदलाव होंगे. इतना ही नहीं फैक्ट फाइंडिंग की रिपोर्ट सामने आने पर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मांग की थी मौजूदा अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को फौरन हटाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. अब पार्टी ने नए अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है शक्ति सिंह गोहिल अब गुजरात कांग्रेस का कमान संभालेंगे. अगले साल लोकसभा चुनाव है ऐसे में गोहिल को कई चुनौतियों से दो-चार होना पड़ेगा, बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गुजरात में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.
Advertisement