अहमदाबाद: गुजरात में पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जिसने राजनीतिक हंगामा खड़ा कर दिया है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अपने इतिहास में सबसे कमजोर था, गुजरात में हार के कारणों का पता लगाने के लिए बनी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर इसे आलाकमान को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने टिकट का सौदा किया था.
Advertisement
Advertisement
गुजरात के नेताओं ने किया था टिकट का सौदा
गुजरात में दिसंबर 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार के चलते कांग्रेस सिर्फ 17 सीटें ही जीत पाई थी. विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस की ओर एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया गया था, इस कमेटी ने अपने रिपोर्ट आलाकमान को सौंप दी है. इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के नेताओं ने टिकट का सौदा किया है. इसमें दावा किया गया है कि 35 सीटों के टिकट बेच दिए थे. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि कांग्रेस आलाकमान द्वारा तय किए गए उम्मीदवारों को गुजरात के कुछ नेताओं ने बदल दिया और जिन लोगों ने पैसा दिया उनको ही टिकट दिया गया था.
कल दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की एक बैठक हुई जिसमें मौजूद गुजरात के पूर्व विधायक और कांग्रेस के दिग्गज नेता गयासुद्दीन शेख ने कल रात एक ट्वीट कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की मांग की थी. कांग्रेस आलाकमान के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और प्रदेश प्रभारी डॉ. रघु शर्मा के स्थान पर नए प्रभारी अध्यक्ष की तलाश शुरू कर दी है. गुजरात विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद रघु शर्मा ने प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था.
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम, समाजवादी पार्टी, जेडीयू भी मैदान में थी. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा की 182 में से 156 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया था. वहीं कांग्रेस सिर्फ 17 सीटों पर सिमटकर रह गई थी. आम आदमी पार्टी को 5 और 4 निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली थी. ओवैसी की पार्टी गुजरात में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.
भारत में मानसून की धमकादेरा एंट्री, केरल में भारी बारिश, एक सप्ताह बाद दी दस्तक
Advertisement