अहमदाबाद: गुजरात उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आशीष देसाई को केरल उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. आशीष देसाई डेढ़ साल तक सेवा देंगे. वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट की जस्टिस सुनीता अग्रवाल को गुजरात हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश बनाई गई हैं. सोनियाबेन गोकानी के बाद गुजरात हाईकोर्ट को दूसरी महिला मुख्य न्यायाधीश मिल गई हैं.
Advertisement
Advertisement
सुनीता अग्रवाल को गुजरात उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सात उच्च न्यायालयों के लिए मुख्य न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की है. न्यायमूर्ति एस.के. कौल और संजीव खन्ना वाली कॉलेजियम ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल को गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में अनुशंसित किया था. न्यायमूर्ति सोनिया गोकानी की सेवानिवृत्ति बाद गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद खाली थी. जिसके चलते आशीष देसाई को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.
जस्टिस सुनीता अग्रवाल के नाम पर विचार करते समय कॉलेजियम ने इस बात को ध्यान में रखा है कि वह हाईकोर्ट की एकमात्र महिला मुख्य न्यायाधीश होंगी. क्योंकि फिलहाल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों में कोई महिला नहीं है. सुनीता अग्रवाल इलाहाबाद उच्च न्यायालय की न्यायाधीश थीं. उनके पास उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में 11 वर्ष से अधिक का अनुभव है.
इससे पहले सोनिया गोकानी निभा चुकी हैं जिम्मेदारी
इसी साल 16 फरवरी को गुजरात हाईकोर्ट की जज सोनिया गोकानी को गुजरात उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. हालांकि 25 फरवरी को सेवानिवृत्ति होने की वजह से उनका कार्यकाल सिर्फ 9 दिनों का था. सोनिया गोकानी गुजरात के जामनगर की मूल निवासी हैं और उनका जन्म 26 फरवरी 1961 को हुआ था. सोनिया गोकानी ने माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी के बाद एलएलबी और एलएलएम किया है. वह जामनगर की केपी शाह लॉ कॉलेज में अंशकालिक व्याख्याता के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं. इसके अलावा वह पांच साल तक उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम के सदस्य के रूप में भी जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं.
गुजरात में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान, 3 जिला में रेड और 16 जिला में ऑरेंज अलर्ट जारी
Advertisement