सूरत: देश में बैंक लोन से जुड़ी धोखाधड़ी की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. इस बीच सूरत में एक दंपत्ति ने बैंक ऑफ बड़ौदा को 100 करोड़ का चूना लगाया है. सूरत की एक हाईटेक स्वीट वोटर कंपनी के डायरेक्टर ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 100 करोड़ का लोन लिया था. इसके अलावा जानकारी मिली है कि वह अन्य लोगों के भी पैसे लेकर विदेश भाग गया है. मामला सामने आने के बाद गांधीनगर सीबीआई ने इसकी जांच शुरू कर दी है.
Advertisement
Advertisement
सूरत क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
मिली जानकारी के अनुसार सूरत में हाईटेक स्वीट वाटर कंपनी के निदेशक विजय शाह और उसकी पत्नी ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 100 करोड़ का लोन लिया था. इसके अलावा वह शहर के अन्य बड़े व्यवसायियों को भी चूना लगाकर विदेश भाग चुका है. विदेश जाने से पहले कंपनी के एक कर्मचारी को निदेशक बनाकर सतीश अग्रवाल को निदेशक पद से हटा दिया गया, ताकि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न हो. ठगी का शिकार हुए लोगों ने मीडिया को बताया कि हमें विजय शाह की धोखाधड़ी के कई सबूत मिले हैं. उन्होंने इस पूरे घोटाले को लेकर गांधीनगर सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद शिकायत को आगे की जांच के लिए सूरत आर्थिक अपराध शाखा को भेज दिया गया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर दी गई जानकारी
सूत्रों के मुताबिक, एक कंपनी के मालिक ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर इस मामले की जानकारी दी है. राजस्थान के अजमेर और जयपुर शहर में जीआईडीसी अंकलेश्वर में जमीन धोखाधड़ी के मामले में विजय शाह और नरेंद्र गर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा अक्टूबर 2017 में सूरत में एक ही फ्लैट दो लोगों को बेचने के मामले में उमरा थाने में केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने इस मामले में विजय शाह को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया था. धोखाधड़ी का शिकारी हुए व्यवसायी मांग कर रहे हैं कि आरोपी को विदेश से पकड़कर आया जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे PM मोदी, 4700 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास- उद्धाटन
Advertisement