सूरत पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर ने हिंट एंड रन मामले में सख्त कार्रवाई कर मिशाल कायम कर दी है. हिट एंड रन के आरोपी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ एंटी सोशल एक्टिविटीज (पासा) के तहत कार्रवाई कर जेल के हवाले कर दिया गया है. राज्य में पहली बार हिट एंड रन के मामले में सूरत पुलिस की ओर से इतनी सख्त कार्रवाई की गई है. आरोपी शराब के नशे में धुत होकर कार चलाते हुए कापोद्रा में छह युवकों को टक्कर मार दी थी.
Advertisement
Advertisement
आरोपी साजन पटेल के खिलाफ पासा के तहत कार्रवाई
पिछले महीने नशे में धुत आरोपी साजन पटेल ने लापरवाही से सूरत के कापोद्रा इलाके में बीआरटीएस मार्ग पर कार चलाते हुए 3 बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में कुल छह युवक घायल हो गए थे. हिट एंड रन मामले में आरोपी साजन पटेल के खिलाफ पुलिस ने पासा के तहत कार्रवाई की है. पूरे राज्य में पहली बार हिट एंड रन मामले में इतनी सख्त कार्रवाई सूरत पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर के आदेश पर की गई है.
गौरतलब है कि कापोद्रा इलाके में एक अनियंत्रित कार चालक ने तीन बाइक सवारों समेत कुल छह लोगों को टक्कर मार दी थी. साजन पटेल नाम के आरोपी ने अपनी स्विफ्ट कार को बीआरटीएस मार्ग पर तेज गति से चलाकर इस दुर्घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर सार्वजनिक परेड कराई थी. इतना ही नहीं पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर हादसे का रीक्रिएशन भी किया था.
सूरत के कापोद्रा में स्नेह मुद्रा सोसायटी के पास हुए हादसे में कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक टकराने के बाद 20 फीट दूर जा गिरी थी. हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इसमें देखा जा सकता है कि आरोपी स्विफ्ट कार से बीआरटीएस ट्रैक पर जा रहा है और एक के बाद एक सामने से आ रही बाइक्स को टक्कर मारते हुए आगे निकल जाता है. हादसे में छह लोग घायल हुए थे. हादसे को अंजाम देने वाला साजन पटेल गाड़ियों को बेचने का काम करता है. आरोपी का आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ पांच अपराध पहले से ही दर्ज हैं.
Advertisement