सूरत: डायमंड सिटी सूरत के कापोद्रा में अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर हुए भीषण हादसे की तरह दुर्घटना हुई थी. कापोद्रा इलाके में एक अनियंत्रित कार चालक ने तीन बाइक सवारों समेत कुल छह लोगों को टक्कर मार दी थी. साजन पटेल नाम के आरोपी ने अपनी स्विफ्ट कार को बीआरटीएस मार्ग पर तेज गति से चलाकर इस दुर्घटना को अंजाम दिया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार चला रहे शख्स साजन पटेल को गिरफ्तार कर लिया था.
Advertisement
Advertisement
सूरत के कापोद्रा में स्नेह मुद्रा सोसायटी के पास हुए हादसे में कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक टकराने के बाद 20 फीट दूर जा गिरी थी. हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसमें देखा जा सकता है कि आरोपी स्विफ्ट कार से बीआरटीएस ट्रैक पर जा रहा है और एक के बाद एक सामने से आ रही बाइक्स को टक्कर मारता है. हादसे में छह लोग घायल हो गए हैं. हादसे को अंजाम देने वाला साजन पटेल गाड़ियों को बेचने का काम करता है. सूरत की डीसीपी भक्ति ठाकर ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने इस घटना में धारा 308 दर्ज की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ पांच अपराध दर्ज हैं.
अहमदाबाद जगुआर हादसे के आरोपी तथ्य पटेल की तरह साजन पटेल को भी तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने का शौक है. पुलिस जांच में पता चला कि वह पहले भी तेज गति से वाहन चलाता था और रील बनाता था. इतना ही नहीं आरोपी कई बार खतरनाक स्टंट भी कर चुका है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी कार चालक नशे में था. पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत और मामला दर्ज किया है.
घटना के बाद पुलिस आरोपियों को वहीं ले गई और उसकी सार्वजनिक परेड कराई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर घटनास्थल पर ले गई और आरोपी को हाथ जोड़कर परेड कराया. इतना ही नहीं पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर हादसे का रीक्रिएशन भी किया है.
बुलडोजर कार्रवाई पर बोले CM योगी- सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने वालों की आरती नहीं उतार सकता
Advertisement