सूरत: गुजरात समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में टमाटर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. टमाटर की कीमत आसमान छू रही है. देशभर में टमाटर 150 से 200 रुपये किलो मिल रहा है. इस बीच अब चोरों की नजर टमाटर पर टिक गई है. कई जगहों पर टमाटर चोरी की घटना सामने आ रही है. गुजरात के सूरत में भी एक चोर ने टमाटर चुराया था. चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. अब पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोर को गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
Advertisement
डायमंड सिटी सूरत के कापोद्रा में अक्षर डायमंड के पास सब्जी मंडी से रविवार सुबह टमाटर की चोरी हुई थी. एक व्यापारी सुबह जब पहुंच तो उसने देखा कि टमाटर की चोरी हुई है. जांच करने पर सीसीटीवी में एक युवक टमाटर ले जाता हुआ दिखाई दिया. सब्जी मंडी से 150 किलो से ज्यादा टमाटर चोरी होने की घटना में शिकायत दर्ज कराई गई थी. मंडी से टमाटर की चोरी सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसके बाद अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है.
कापोद्रा की सब्जी मंडी से टमाटर समेत सब्जियों की चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. सुबह व्यापारी को सब्जी चोरी होने की सूचना मिली तो उसने सब्जी मंडी में लगे सीसीटीवी चेक किया. जिसमें देखा गया कि एक युवक टमाटर ले जाता नजर आ रहा है. चोर ने 150 किलो से ज्यादा टमाटर पर हाथ साफ किया था. इतना ही नहीं व्यापारियों के मुताबिक चोर ने टमाटर के अलावा बैंगन और लहसुन की भी चोरी की थी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
कापोद्रा बाजार से चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी के फुटैज के आधार पर जांच शुरू की थी. पुलिस ने टमाटर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सब्जियों के दाम बढ़ने के बाद लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. सब्जी मंडी में सब्जी की चोरी से कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है.
Advertisement