अहमदाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच 14 अक्टूबर को शहर में खेला जाना है. इस मैच से पहले स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने धमकी देने वाले शख्स को राजकोट से गिरफ्तार कर लिया है. धमकी के बाद शहर में भारी पुलिस बंदोबस्त की तैयारी की गई है. इसके अलावा केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली गई है. लेकिन इस बीच आरोपी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.
Advertisement
Advertisement
राजकोट से करण माली नाम के युवक को उठाया गया
मिली जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच समेत सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी थी. मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले करण माली नाम के एक वीडियो ब्लॉगर को क्राइम ब्रांच ने राजकोट से गिरफ्तार किया है. आरोपी करण माली ने 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर धमकी दी थी. क्राइम ब्रांच की शुरुआती जांच में करण ने सिर्फ मनोरंजन के लिए मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी थी. आशंका है कि इसी ने ई-मेल भेजकर 500 करोड़ रुपये की भी मांग की थी. करण माली से फिलहाल क्राइम ब्रांच आगे की पूछताछ कर रही है.
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले आगामी विश्व कप मैच से पहले दी गई धमकी के आरोपी की गिरफ्तारी पर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त CP नीरज कुमार बडगुजर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि BCCI की आधिकारिक ईमेल ID पर जो धमकी भरा मेल मिला था, उसे तकनीकी और मानवीय संसाधनों द्वारा ट्रेस किया गया था. इसके बाद राजकोट जिले से करण माली नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ से पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले भी इस तरह का मामला दर्ज किया जा चुका है.
गृह मंत्री हर्ष संघवी ने स्टेडियम जाकर लिया था सुरक्षा का जायजा
इस धमकी के बाद गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने स्टेडियम जाकर सुरक्षा का जायजा लिया था. संघवी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी स्टेडियम पहुंचे थे. सुरक्षा को लेकर गृह राज्य मंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में राज्य पुलिस प्रमुख विकास सहाय, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त जीएस मालेक और अन्य उच्च अधिकारी मौजूद थे. 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में उच्च पुलिस अधिकारियों सहित 7 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
गुजरात: प्रेम विवाह कानून में संशोधन की मांग, 32 समुदाय के लोगों ने दी उग्र आंदोलन की धमकी
Advertisement