अहमदाबाद: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. अहमदाबाद में खेले जाने वाले मैच को लेकर पर्यटकों की भीड़ भी बढ़ गई है. भारत-पाकिस्तान विश्व कप के इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी एक बार फिर आमने-सामने होंगे. भारत-पाकिस्तान मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. चूंकि ये मैच अहमदाबाद के आंगन में है इसलिए एक अलग तरह का उत्साह लोगों में दिख रहा है. इस रोमांच को दोगुना करने के लिए देश की सबसे मशहूर हस्तियां अहमदाबाद आ रही हैं. इस हाई वोल्टेज मुकाबले में आप सुनील गावस्कर, कपिल देव और रवि शास्त्री को भी स्टेडियम में कमेंटेटर और विशेष अतिथि के रूप में देख पाएंगे.
Advertisement
Advertisement
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, साउथ सिनेमा के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर समेत कई हस्तियां इस मैच को देखने के लिए अहमदाबाद का मेहमान बनने वाले हैं. इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को देखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आ सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह भी 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए अहमदाबाद आने वाले हैं.
सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ इस मैच को देखने आ सकते हैं. सचिन अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर, बेटी सारा और पत्नी अंजली के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच देखने आने वाले हैं. चूंकि सचिन तेंदुलकर इस विश्व कप के लिए आईसीसी के ब्रांड एंबेसडर हैं, इसलिए सचिन इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
कौन सी हस्तियां आ सकती हैं मैच देखने
वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मैच यानी भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लाइव देखने के लिए बॉलीवुड और खेल जगत की कई मशहूर हस्तियां मौजूद रहेंगी. सूत्रों के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैच के लिए नीता अंबानी, फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह, गायक अरिजीत सिंह, कृति सेन जैसी हस्तियां अहमदाबाद आ सकती हैं.
इजराइल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री, नेतन्याहू बोले- ISIS की तरह ही हमास को भी कुचला जाएगा
Advertisement