अहमदाबाद: भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा पुलिस की सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकल चुकी है. रथयात्रा की वजह से खमासा और जमालपुर चार रास्ता बंद रहेगा. इसके अलावा जमालपुर फूल बाजार रोड भी बंद रहेगा. इन सभी रास्तों को देर रात 2 बजे से ही बंद कर दिया गया है और रथ यात्रा समाप्त होने तक बंद रहेगा. लेकिन यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में रायखड़ चार रास्ता से विक्टोरिया गार्डन, रिवरफ्रंट, फूल बाजार, जमालपुर ओवरब्रिज, गीता मंदिर की ओर जाने की व्यवस्था की गई है.
Advertisement
Advertisement
इसके अलावा रायखड़ चार रोड से अस्तोडिया दरवाजा जाने वाला मार्ग बंद रहेगा. यह सुबह 5:00 बजे से 11:00 बजे तक बंद रहेगा और शाम 5:00 बजे से रथ यात्रा के अंत तक बंद रहेगा. वैकल्पिक मार्ग के रूप में रायखड रोड से गायकवाड़ हवेली, अस्तोडिया गीता मंदिर, जमालपुर ब्रिज, सरदार ब्रिज से पालडी की ओर निकलने की व्यवस्था की गई है.
अस्तोडिया चकला से कालूपुर सर्कल का मार्ग सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक बंद रहेगा. (वैकल्पिक मार्ग) कामदार चार रास्ता, हरिभाई गोदानी सर्कल, पोटलिया चार रास्ता, निर्मलपुरा चार रास्ता, चामुंडा ब्रिज, चमनपुरा सर्कल, असरवा ब्रिज होकर जाने की व्यवस्था यातायात पुलिस की ओर से की गई है.
ईदगाह सर्कल, सारंगपुर सर्कल, कालूपुर सर्कल, कालूपुर ब्रिज, सरसपुर का रास्ता सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक बंद रहेगा. (वैकल्पिक मार्ग) कालूपुर रेलवे स्टेशन से अनिल स्टार्च मिल रोड, हरिभाई गोदानी सर्कल. कालूपुर सर्कल से प्रेम दरवाजा, दरियापुर दरवाजा से दिल्ली चकला रूट सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक बंद रहेगा.
(वैकल्पिक मार्ग) गांधीब्रिज, राहत सर्कल, दिल्ली दरवाजा, ईदगाह सर्कल से होते हुए इनकम टैक्स की ओर निकला जा सकता है.
इसके अलावा दिल्ली चकला से शाहपुर दरवाजा, शाहपुर चकला, रंगीला चौकी, आरसी हाई स्कूल, घी कांटा चार रास्ता, पंकोर नाका, मानेकचौक, गोल लिमडा रोड शाम 5:30 बजे से रथ यात्रा जब तक खत्म नहीं होगा तब तक बंद रहेगा. इस रूट से जाने वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग के तौर पर दिल्ली दरवाजा, शाहपुर चार रास्ता, भवन कॉलेज रोड, लेमन ट्री, रूपाली, लालदरवाजा की ओर निकलने की व्यवस्था की गई है.
अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा को सीएम भूपेंद्र पटेल ने ‘पहिंद’ विधि कर किया रवाना
Advertisement