अहमदाबाद: गुजरात के सिर पर मंडराने वाला चक्रवाती तूफान ‘तेज’ को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है, मौसम विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि दक्षिण-पश्चिम अरब सागर से उठने वाले चक्रवाती तूफान ‘तेज’ का असर गुजरात पर नहीं पड़ेगा. आईएमडी के मुताबिक, रविवार को इसके भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है, हालांकि इस चक्रवात के यमन-ओमान तट की ओर बढ़ने का अनुमान है.
Advertisement
Advertisement
फिलहाल गुजरात पर चक्रवात तेज का कोई खतरा नहीं
मौसम विभाग ने कहा कि कभी-कभी चक्रवात अपना अनुमानित मार्ग और तीव्रता बदल सकता है जैसा कि चक्रवात बिपरजॉय के मामले में देखा गया था, जो जून में अरब सागर में बना था और भूस्खलन से पहले अपनी गति और दिशा बदल दी थी. मांडवी से होते हुए यह पाकिस्तान में कराची की ओर चला गया था. मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा जिसका असर गुजरात पर नहीं पड़ेगा. प्रदेश के राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने बताया कि चक्रवात तेज से फिलहाल कोई खतरा नहीं है. राज्य में अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा.
मुंबई में चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी किया गया
एक निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी के मुताबिक, चक्रवात फिलहाल यमन-ओमान तट की ओर बढ़ रहा है, हालांकि मौसम विभाग ने पहले कहा था कि मुंबई में चक्रवात का असर ज्यादा गंभीर हो सकता है, जिसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटों में दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है.
Advertisement