वडोदरा: अभी कुछ दिन पहले गूगल ने पानीपुरी पर डूडल बनाकर भारत के इस पॉपुलर स्ट्रीट फूड को अपने अनोखे अंदाज में याद किया था. पानीपुरी का नाम सुनकर हर किसी के मुंह में पानी आ ही जाता है. लेकिन गुजरात के वडोदरा में मानसून सीजन के दौरान जलजनित बीमारी फैलने के कारण नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने इस स्ट्रीट फूड को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है.
Advertisement
Advertisement
इस फैसले के तहत अगले 10 दिनों के लिए शहर भर में पानीपुरी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, नगर निगम प्रशासन ने शहर में पानीपुरी बेचने वाले लोगों को सूचित कर दिया है. फिर भी अगर कोई पानीपुरी बेचेगा तो नगर निगम की टीम उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. नगर निगम द्वारा लिया गया यह फैसला पानीपुरी बेचने वाले सभी लोगों पर लागू होगा. इसमें दुकानें, मॉल, मल्टीप्लेक्स, ठेला तक शामिल है.
शहर में बढ़ती जलजनित बीमारियों को लेकर वडोदरा नगर निगम की टीम ने जांच की, इस जांच में सड़े हुए आलू, चना और पानी समेत अखाद्य मात्रा पाई गई. जिसके बाद टीम ने भारी मात्रा में पानीपुरी को नष्ट कर दिया. जलजनित महामारी को देखते हुए निगम ने यह निर्णय लिया है. वडोदरा में इस कारोबार से करीब डेढ़ से दो हजार लोग जुड़े हुए हैं.
पानीपुरी बेचने के मामले में नगर पालिका के डिप्टी कमिश्नर अर्पित सागर का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा, शहर में जलजनित महामारी बढ़ रही है. आयुक्त के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया है. वडोदरा शहर में 10 से 15 दिनों तक पानीपुरी नहीं बेची जा सकेगी. इस मामले में निगम की खाद्य शाखा की टीम प्रतिदिन अभियान चलाएगी, यदि शहर में जलजनित महामारी पर नियंत्रण हो गया तो नगर निगम अभियान बंद कर देगा.
अमूल डेयरी के संचालक जुवान सिंह की कांग्रेस में घर वापसी, कहा- टिकट नहीं मिलने पर हो गया था नाराज
Advertisement