गुजरात के बनासकांठा जिले से गुटों के बीच आपसी झड़प की घटना सामने आई है. धरनोधर गांव में घायल हुए 8 लोगों को इलाज के लिए धानेरा और पालनपुर के सिविल अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं धानेरा पुलिस ने आपसी झड़प के मामले में 12 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. इतना ही नहीं किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरे गांव में पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बनासकांठा जिले के धानेरा तालुक के धरनोधर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया. जमीन विवाद को लेकर पहले दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए थे, उसके बाद मामला बिगड़ा और मारपीट शुरू हो गई. दोनों गुटों के लोग लाठी-डंडा लेकर सामने आ गये. दोनों गुट के लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया जिसकी वजह से पूरे गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. जब घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो फौरन धानेरा पुलिस का काफिला घटनास्थल पर पहुंचा और हालात को काबू में कर लिया. उसके बाद 4 घायल महिलाओं और 4 पुरुषों को तत्काल इलाज के लिए धानेरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से घायलों को आगे के इलाज के लिए पालनपुर सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. गांव में हालात फिर से न बिगड़ें इसके लिए पुलिस की ओर से इंतजाम किए गए हैं.
गुजरात के बनासकांठा जिले के धरनोधर गांव में दो गुटों के बीच सरेआम हुई मारपीट का मामला अब पुलिस स्टेशन पहुंच गया है. दोनों पक्ष के लोगों ने एक- दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मारपीट के मामले में 12 लोगों के खिलाफ शिकायत कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. गांव में हालात न बिगड़ें इसके लिए पुलिस की ओर से इंतजाम किए गए हैं.
ड्रग्स के खिलाफ एक्शन मोड में गुजरात पुलिस, गांधीधाम से 800 करोड़ की कोकीन जब्त
Advertisement