गांधीनगर: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 25 मई गुरुवार को राज्य स्वागत कार्यक्रम के तहत लोगों की शिकायतों को सुनेंगे. इसके लिए प्रश्न सुबह 9 बजे से 11:30 बजे के बीच दिया जा सकता है. राज्य स्तर पर ‘स्वागत’ ऑनलाइन लोक शिकायत निवारण कार्यक्रम प्रत्येक माह के चौथे गुरुवार को आयोजित किया जाता है.
Advertisement
Advertisement
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 25 मई को स्वर्णिम कॉम्प्लेक्स-2 स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के जनसंपर्क विभाग में उपस्थित रहेंगे और लोगों के सवाल और समस्याएं सुनेंगे और संबंधित सचिवों, अधिकारियों, विभागाध्यक्षों को उनके समाधान के लिए निर्देश देंगे.
गुजरात में स्वागत पोर्टल के 20 साल पूरे
इस पहल को 20 साल पहले अप्रैल 2003 में जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्हीं ने शुरू किया था. गुजरात सरकार की ओर से शुरू की गई स्टेट वाईड अटेंशन ऑन ग्रिवांसेस थ्रू एप्लीकेशन ऑफ टेक्नोलॉजी यानी स्वागत ऑनलाइन पोर्टल का 20 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल शामिल हुए थे और इस पोर्टल के लाभार्थियों से बातचीत की थी.
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा था कि मेरा मानना है कि सरकार का व्यवहार ऐसा होना चाहिए कि सामान्य मानवी उनसे अपनी बातें साझा करें, उसे दोस्त समझे. शासन एक निर्जीव व्यवस्था नहीं है, यह जीवन से भरा है. शासन एक ऐसी व्यवस्था है जो संवेदनशील होती है. शासन लोगों के सपनों, आकांक्षाओं और संकल्पों से जुड़ा है. मुझे इस बात का संतोष है कि हमने जिस उद्देश्य से स्वागत को शुरू किया था वे पूरी तरह से सफल हो रहा है. इसके जरिए लोग ना सिर्फ अपनी समस्या का हल कर पा रहे हैं बल्कि अपेन साथ- साथ सैकड़ों परिवारों की बात उठा रहे हैं.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल दो दशक से चली आ रही इस सुशासन व्यवस्था को जनोन्मुखी बनाने और नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए आने वाले दिनों में स्वागत कार्यक्रम को और उन्नत तकनीक से मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Advertisement