सूरत: नवरात्रि नजदीक आते ही गरबा ग्रुप्स ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. कोरोना काल के बाद एक तरफ जहां लोग नवरात्रि को लेकर काफी उत्साहित हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस नवरात्रि में हार्ट अटैक का खतरा भी मंडरा रहा है. गरबा खेलने के दौरान हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सूरत से सामने आया है. सूरत में गरबा प्रैक्टिस कर रहे एक 28 साल के युवक को हार्ट अटैक आ गया, उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जवान बेटे की मौत से परिवार में मातम पसर गया है. गौरतलब है कि मृतक नवरात्रि के बाद यूके पढ़ाई करने जाने वाला था. परिवार ने इसकी पूरी तैयारी भी कर ली थी.
Advertisement
Advertisement
गुजरात में कम उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौतें बढ़ रही हैं. शादियों में नाचते, क्रिकेट खेलते, गरबा खेलते, गाड़ी चलाते या जिम में एक्सरसाइज करते वक्त दिल का दौरा पड़ने से मौके पर ही मौत के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. इस बीच गुजरात में गरबा खेलते समय एक और युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. नवरात्रि से पहले गरबा प्रैक्टिस के दौरान एक और युवक को दिल का दौरा पड़ा है.
28 वर्षीय युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत
जानकारी के मुताबिक, सूरत का रहने वाला 28 साल का राज धर्मेश मोदी नाम का युवक एलपी सवाणी स्थित कम्युनिटी हॉल में गरबा खेलने गया था. जहां वह गरबा खेलते-खेलते अचानक गिर पड़ा, आसपास के लोगों ने उसे फौरन अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बेटे की असामयिक मौत से परिवार में मातम छा गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जूनागढ़, जामनगर और अब सूरत में गरबा खेलते समय युवक की मौत की घटना सामने आई है. अभी कुछ दिन पहले अहमदाबाद के एक युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. हर्ष संघवी नाम का युवक राजस्थान से लौट रहा था, तभी बस में अचानक उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई थी. इसके अलावा जामनगर और सूरत में दिल का दौरा पड़ने की दो घटनाएं सामने आई थीं, जामनगर के पटेल पार्क इलाके में एक 19 वर्षीय युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. इसके अलावा सूरत के कतारगाम जीआईडीसी इलाके में रहने वाले एक अन्य युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, हमलावर मैतेई इलाके में घुसकर कई घरों में लगा दी आग
Advertisement