नई दिल्ली: संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. लंदन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान और अडानी मुद्दे को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. इस बीच भारी हंगामे की वजह से लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही को 20 मार्च यानी सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. राहुल गांधी ने कल लोकसभा अध्यक्ष से मिलकर सदन में अपनी बात रखने की अनुमति मांगी थी.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी ने कहा है कि वह अपने ऊपर चार मंत्रियों द्वारा लगाए गए आरोपों का संसद में ही जवाब देंगे. राहुल गांधी आज लोकसभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन संसद की कार्यवाही आज नहीं चल सकी और हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही 20 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
मौजूदा बजट सत्र के पांचवें दिन भी संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही नहीं हो सकी. हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. राहुल गांधी आज लोकसभा में अपना पक्ष रखने वाले थे. लेकिन सुबह जैसे ही वह सदन में पहुंचे हंगामा शुरू हो गया और कार्यवाही को स्थगित कर दी गई. हंगामे के बीच काफी देर तक लोकसभा की कार्यवाही का ऑडियो म्यूट रहा, लेकिन नारेबाजी और हंगामा जारी रहा.
इसके अलावा राज्यसभा की कार्यवाही भी 20 मार्च 2023 को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सांसद वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इस मामले को लेकर कहा कि भाजपा के सदस्य इधर-उधर क्यों बोल रहे हैं, संसद में चर्चा करने से क्यों डरते हैं? भाजपा राहुल गांधी से डर गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 56 इंच का सीना राहुल गांधी के डर से अब सिकुड़ता जा रहा है.
कचरे के ढेर पर केजरीवाल के लिए बिछाया गया ग्रीन कारपेट, बीजेपी सांसद ने साधा निशाना
Advertisement