नई दिल्ली: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. कोश्यारी ने सोशल मीडिया पर लिखा- मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजनीतिक जिम्मेदारी छोड़ने की इच्छा जताई है.
Advertisement
Advertisement
शिवाजी को पुरानों दिनों का आइकोन बताने की वजह से कोश्यारी विवादों में घिर गए थे. जिसके बाद पिछले महीने, कोश्यारी ने विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा था और उनका मार्गदर्शन मांगा था, गृह मंत्री से सलाह मांगी थी कि उनको पद पर बने रहना चाहिए या नहीं. कोश्यारी ने यह पत्र छह दिसंबर को लिखा था.
अब भगत सिंह कोश्यारी ने एक ट्वीट में इस्तीफा देने की बात की है, उन्होंने लिखा- हाल ही में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुंबई में मिला, मैंने उनसे कहा कि मैं सभी राजनीतिक जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहता हूं, उन्होंने कहा कि मैं अपना शेष जीवन लिखने-पढ़ने और अन्य गतिविधियों में बिताना चाहता हूं. मुझे हमेशा प्रधानमंत्री से प्यार मिला है.
कोश्यारी ने 9 सितंबर, 2019 को महाराष्ट्र के 22वें राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण किया था. राजभवन द्वारा जारी एक बयान में, राज्यपाल कोश्यारी ने कहा, “संतों, समाज सुधारकों और वीर सेनानियों की भूमि महाराष्ट्र जैसे महान राज्य के राज्य सेवक या राज्यपाल के रूप में सेवा करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है.”
कोश्यारी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान महाराष्ट्र की जनता से मिले प्यार और स्नेह को मैं कभी नहीं भूल सकता. माननीय प्रधानमंत्री जी की हाल की मुंबई यात्रा के दौरान, उन्होंने सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने और अपना शेष जीवन अन्य गतिविधियों में बिताने की इच्छा व्यक्त की है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेज सकते हैं.
तापी: गौ तस्करी के आरोपी को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने कहा- गाय जानवर नहीं मां है
Advertisement