गांधीनगर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. सूरत में एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने खुद को अछूत और प्रधानमंत्री को झूठों का सरदार बताया. खडगे ने कहा- प्रधानमंत्री खुद को गरीब कहते हैं लेकिन मुझसे गरीब कौन हो सकता है, मैं तो अछूत हूं.
Advertisement
Advertisement
गुजरात विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सूरत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि आप (PM) जैसा आदमी हमेशा दावा करता है कि मैं गरीब हूं. लेकिन हम तो गरीब से गरीब हैं, हम अछूतों में आते हैं, कम से कम तुम्हारी कोई चाय तो पीता है हमारी कोई चाय भी नहीं पीता. ऐसा बोलकर आप सहानुभूति लेना चाहते हैं तो अब लोग होशियार हो गए हैं.
खड़गे ने आगे कहा कि पीएम मोदी ‘औकात’ की बात करके हमदर्दी हासिल करना चाहते हैं लेकिन झूठ बार-बार नहीं चलेगा, उन्होंने पीएम को झूठों का सरदार भी कहा. खड़गे ने कहा, आप कहते हैं कि मैं गरीब हूं, लोग मुझे भर भरकर गाली देते हैं. किसने कहा कि आपकी औकात क्या है. अगर आप इस तरह की बातें करके हमदर्दी हासिल करना चाहते हैं तो लोग अब समझदार हो गए हैं, इतने बेवकूफ नहीं. आप एक बार झूठ बोलोगे तो लोग सुनेंगे, दो बार बोलोगे तो सुनेंगे, कितनी बार झूठ बोलोगे. झूठ पर झूठ यह झूठ बोलने वालों के सरदार हैं.
केजरीवाल का दावा- गुजरात विधानसभा चुनाव में ये तीन उम्मीदवार जीत रहे हैं
Advertisement