दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सिसोदिया को अब तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा. सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले के सिलसिले में 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. तभी से वह सीबीआई की हिरासत में थे. कोर्ट के आदेश के बाद सिसोदिया की होली जेल में ही मनेगी.
Advertisement
Advertisement
सिसोदिया को सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. सीबीआई ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत में भेजन की मांग की थी. CBI ने कहा कि हम अभी मनीष सिसोदिया की हिरासत नहीं मांग रहे हैं लेकिन अगले कुछ दिनों में हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत पड़ेगी. क्योंकि आरोपी व्यक्ति का व्यवहार ठीक नहीं है. कोर्ट में सीबीआई के वकील ने सिसोदिया पर आरोप लगाया कि इनके आचरण से गवाह भी डर रहे हैं और उन्हें डराया जा रहा है.
कार्यवाही को राजनीतिक रंग देते हैं सिसोदिया- सीबीआई
सीबीआई ने कहा कि वे गवाहों को डरा रहे हैं और कार्यवाही को राजनीतिक रंग दे रहे हैं. सीबीआई ने कहा कि कोर्ट के वारंट जारी होने के बाद ही हमने छापा मारा. इस मामले में जो भी कार्रवाई हुई है वह कोर्ट के संज्ञान में है. चिंता की बात यह है कि सीबीआई को अवैध काम करते क्यों दिखाया जा रहा है. कोर्ट ने इस मांग को स्वीकार करते हुए सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
वहीं सिसोदिया की ओर से पेश वकील सोमनाथ भारती ने सीबीआई के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि CBI ने यह मान लिया है कि इनके (मनीष सिसोदिया) पास कुछ है नहीं. प्रक्रिया के तहत 10 मार्च को जमानत आवेदन पर सुनवाई है, मनीष सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में 20 मार्च तक रखा जाएगा. मनीष ने कोर्ट में जो मांगे रखी थी उन्हें मान लिया गया है. CBI को इसका एहसास हो गया है कि किस प्रकार से वे राजनीतिक दबाव में गलत काम कर रहे हैं.
नाम चिन्ह भले ही छीन लिया गया लेकिन हम ही असली शिवसेना, पूरे महाराष्ट्र में करेंगे रैलियां: उद्धव
Advertisement