दिल्ली: शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की 5 दिन की सीबीआई हिरासत आज खत्म हो गई और उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को दो दिन की और सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. मामले की सुनवाई अब 10 मार्च को होगी.
Advertisement
Advertisement
राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड दो दिन और बढ़ा दी है. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की तीन दिन की और रिमांड मांगी थी. विशेष सीबीआई कोर्ट एमके नागपाल की कोर्ट में मनीष सिसोदिया की तरफ से वरिष्ठ वकील दयनकृष्णन और सिद्धार्थ अग्रवाल कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट में रिमांड बढ़ाने की दलील में सीबीआई ने कहा कि अभी भी सिसोदिया पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
सीबीआई ने दिल्ली के उपराज्यपाल की शिकायत पर दिल्ली आबकारी नीति को लेकर मामला दर्ज किया था. इस मामले में मनीष सिसोदिया समेत कुल 15 लोगों को नामजद किया गया था. सीबीआई ने इस मामले में मनीष सिसोदिया समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद सिसोदिया ने 28 फरवरी को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने 27 फरवरी को शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने आप नेता को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 के तहत आपराधिक साजिश रचने और सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इससे पहले सीबीआई दो बार पूछताछ कर चुकी है. सीबीआई ने कोर्ट से कहा कि सिसोदिया जांच में अभी भी सहयोग नहीं कर रहे हैं. अब जमानत पर अगली सुनवाई 10 मार्च को 2 बजे सुनवाई होगी.
PM मोदी ने उमेश यादव के पिता के निधन पर भेजा खत, क्रिकेटर ने अदा किया शुक्रिया
Advertisement