दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया की आबकारी नीति के मामले में इन दिनों जेल की हवा खा रहे हैं. इस बीच मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा पर सवाल उठाया है. सिसोदिया ने अपने पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री का कम शिक्षा देश के लिए बहुत खतरनाक है.
Advertisement
Advertisement
सिसोदिया ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी विज्ञान और शिक्षा के महत्व को नहीं समझते हैं. जिसके चलते पिछले कुछ सालों में उन्होंने 60 हजार स्कूल बंद कर दिए हैं. भारत की प्रगति के लिए शिक्षित प्रधानमंत्री का होना बहुत जरूरी है. चिट्ठी में उन्होंने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी कम पढ़े लिखे हैं इसलिए वह देश का नुकसान कर रहे हैं.
जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनकी शिक्षा पर सवाल उठाए। pic.twitter.com/HZpRFu8upH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2023
कई नेता पीएम मोदी की डिग्री पर निशाना साध रहे हैं
कुछ दिन पहले उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने भी पीएम मोदी की डिग्री को लेकर निशाना साधा था. इस मामले में उद्धव ठाकरे ने ट्वीट कर पीएम मोदी की डिग्री शेयर की. कुछ दिनों से कई नेता डिग्री को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. पीएम मोदी के डिग्री मामले में कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जुर्माना भी लगा चुकी है.
भगोड़ा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल क्या आज करेगा सरेंडर? दमदमा साहिब में विशेष बैठक
Advertisement