नई दिल्ली: राष्ट्रीय मौसम विभाग ने छह मई को बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान के दस्तक देने की आशंका जताई है. आईएमडी के अनुसार, बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र विकसित हो सकता है, जिसके कारण अगले 48 घंटों में इस क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव विकसित हो सकता है.
Advertisement
Advertisement
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. यदि यह चक्रवात विकसित होता है तो गुजरात तक बारिश का एक और दौर आ सकता है और इससे पूरे साल का कृषि चक्र खराब हो सकता है.
आईएमडी के मुताबिक, अगले 2 दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अमेरिका के वेदर फोरकास्ट मॉडल ग्लोबल फोरकास्ट सिस्टम और यूरोपियन सेंटर फॉर मीडियम रेंज वेदर फोरकास्ट ने भी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान आने की आशंका जताई है. आईएमडी ने भी ऐसी ही आशंका जताई है.
आईएमडी के अधिकारी के मुताबिक, हम चक्रवात की निगरानी कर रहे हैं. हालांकि, एक निजी एजेंसी स्काईमेट वेदन के पूर्वानुमान के अनुसार, मई के पहले 15 दिनों में किसी भी उष्णकटिबंधीय तूफान की संभावना बहुत कम है. अप्रैल में भारत के समुद्रों में कोई चक्रवाती तूफान नहीं देखा गया था.
आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर गरज, बिजली, आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. तूफान की वजह से हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में एक मई को हल्की से मध्यम बारिश हुई थी. जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई थी. आईएमडी ने पंजाब, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.
अनुराग ठाकुर ने मामले को दबाने की कोशिश की, विनेश फोगाट ने लगाया गंभीर आरोप
Advertisement