बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी यानी 6 दिसंबर को अखिल भारत हिंदू महासभा ने मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा के पाठ और लाडू गोपाल का अभिषेक करने की घोषणा की है. इसके बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है.
Advertisement
Advertisement
यह घोषणा हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने की थी. इसके बाद महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने भी घोषणा की है कि वह दोपहर 12 बजे किसी भी समय शाही ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और यहां लाडू गोपाल का अभिषेक भी किया जाएगा.
मथुरा में अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा शाही ईदगाह के आगे हनुमान चालिसा का पाठ के आह्वान पर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. सर्कल ऑफिसर अभिषेक तिवारी ने बताया, “पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है कि लोग किसी भी तरह की अफवाह को फैलाने और मानने से बचें.” इसी क्रम में कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान आदि चाज़ें पोस्ट की जा रही थीं. हमने इन लोगों को चिन्हित करते हुए 2 लोगों के ख़िलाफ़ 2 अभियोग पंजीकृत किए हैं. हम लोगों से अफवाह फैलाने से बचने की अपील करते हैं.
मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडे के मुताबिक मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है. पूरे क्षेत्र को सुपर जोन और सेक्टर में बांटकर सिविल पुलिस, PSC, ट्रेफिक अधिकारी लगातार इसमें काम कर रहे हैं. धारा 144 लगी हुई है. मामले में कई लोगों को हमने नजरबंद किया है. साथ ही बिना प्रशासनिक व्यवस्था की स्वीकृति के कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने एक वीडियो जारी कर चेतावनी दी है कि अगर जिला प्रशासन ने उन्हें भगवान कृष्ण का अभिषेक और हनुमान चालीसा का पाठ करने की अनुमति नहीं दी तो वे शाही ईदगाह के दरवाजे के सामने आत्मदाह करने को मजबूर हो जाएंगे.
भारत जोड़ो यात्रा में लगे मोदी-मोदी के नारे, राहुल गांधी ने BJP कार्यकर्ताओं को दिया फ्लाइंग किस
Advertisement