अहमदाबाद: गुजरात के ज्यादातर इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है. अहमदाबाद में आज दोपहर बाद कई इलाकों में धीमी गति से बेमौसम बारिश हुई. शहर के एसजी हाईवे, प्रह्लादनगर में हल्की बारिश हुई है. इसके अलावा राज्य के कुछ और इलाकों में भी बारिश हुई है. पंचमहल, हिम्मतनगर, डाकोर में भी बारिश होने की जानकारी सामने आ रही है. मौसम विभाग ने 2 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. गुजरात में हो रही बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है.
Advertisement
Advertisement
मौसम विभाग का अनुमान है कि अरब सागर के ऊपर वेलमार्क लो प्रेशर सिस्टम सक्रिय होने के कारण राज्य में अगले दो दिनों तक बारिश की स्थिति देखी जाएगी. इससे दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में सामान्य बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही दक्षिण गुजरात के सूरत, वलसाड, तापी, डांग में भी बारिश की संभावना है. उत्तर गुजरात के अरावली और महिसागर में बारिश की संभावना है. वहीं सौराष्ट्र, जूनागढ़, अमरेली, राजकोट में भी सामान्य बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा गुजरात में तेज हवा चलने की संभवना है जिसकी वजह से आने वाले दिनों ठंड भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बढ़ी परेशानी, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया गिरफ्तार
Advertisement