गांधीनगर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा की भारत जोड़ो यात्रा पूरी कर ली है. उन्होंने गत 29 जनवरी को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराकर पदयात्रा पूरी की थी. उसके बाद उन्होंने संसद के बजट सत्र में मौजूद रहकर अडानी मामले को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. जिसके बाद गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने राहुल गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी कर नया विवाद खड़ा कर दिया है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने एक ट्वीट कर लिखा “अब एक बात ‘कन्फर्म’ है.. 3000 किलोमीटर की पदयात्रा भी कर लो तो भी दाढ़ी ही बढ़ती है, अक्ल नहीं..! संघवी के इस ट्वीट के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग शुरू हो गई है.
હવે એક વાત ‘કન્ફોર્મ’ છે..!
ગુજરાતમાં ચાલતા લઠ્ઠાકાંડ, કરોડો રૂપિયાના ડ્રગ્સની હેરાફેરી, ગુજરાતના વિદ્યાર્થીઓનું ભવિષ્ય ફોડનાર, વિકાસના નામે તાયફાઓ કરનારા અને દિકરીઓની સુરક્ષામાં નિષ્ફળ નીવડેલા લોકો આજે અચાનક બીજાની બુદ્ધિ ની વાતો કયા મોઢે કરી રહ્યા છે? #આઠમી_પાસ_ગૃહમંત્રી https://t.co/PG4ZwhmqjI
— Jagdish Thakor (@jagdishthakormp) February 9, 2023
कांग्रेस ने संघवी पर साधा निशाना
कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने हर्ष संघवी के ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा, ‘अब एक बात पक्की हो गई है, भले ही आप आठवीं पास हों और दिमाग न हो, लेकिन आप भाजपा सरकार में गृह मंत्री बन सकते हैं.’ इसके अलावा गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने भी लिखा अब एक बात ‘कन्फर्म’ है..! गुजरात में चल रहे लठ्ठाकांड, करोड़ों रुपये के नशे का कारोबार, गुजरात के छात्रों का भविष्य बर्बाद और बच्चियों की रक्षा करने में विफल रहने वाले लोग अचानक दूसरे लोगों की बुद्धिमत्ता के बारे में बात किस मुंह से कर रहे हैं?
लोगों ने आलोचना करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया
इस ट्वीट को लेकर गृह मंत्री की ट्विटर पर जमकर आलोचना हो रही है. लोग लिख रहे हैं कि अब आप एक बात पक्की कर लें कि आने वाले दिनों में आपका रहते पेपर लीक नहीं होगा, एक अन्य यूजर ने लिखा सीटें बढ़ गई लेकिन स्थिति नहीं सुधरी, सोशल मीडिया यूजर्स हर्ष संघवी के इस ट्वीट पर रीट्वीट कर कई तरह का सवाल कर रहे हैं.
Advertisement