गुजरात के मोरबी में रविवार शाम हुए भीषण हादसे में अब तक 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मच्छू नदी पर हुए इस भयानक हादसे में भाजपा सांसद मोहनभाई कुंडारिया के 12 रिश्तेदारों की भी मौत हो गई. हादसे में मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. फिलहाल थल सेना, वायुसेना, नौसेना और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर बचाव कार्य में लगी हुई हैं.
Advertisement
Advertisement
बीजेपी सांसद मोहनभाई ने कहा कि इस हादसे में हमने अपनी बहन के जेठ यानी हमारे जीजा के के भाई की 4 बेटियां, 3 दामाद और 5 बच्चे खो दिए हैं. यह काफी दुखद है.
राजकोट के सांसद मोहनभाई ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. मैं कल शाम से यहाँ हूँ. 100 से ज्यादा लाशें मिल चुकी हैं. उन्होंने पुल को खोलने की अनुमति नहीं लेने के मुद्दे पर कहा कि यहां कई अधिकारी मौजूद हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. मोहनभाई कुंडारिया ने कहा कि इस हादसे की सच्चाई शत-प्रतिशत सामने आएगी. पीएम मोदी भी इस मामले पर लगातार नजर रखे हुए हैं. रात भर फोन पर इस हादसे को लेकर अपडेट लेते रहे हैं.
आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज
मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना को लेकर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. रेंज IGP के नेतृत्व में आज से जांच शुरू हो गई है. अब तक कुल 132 लोगों की मृत्यु इस हादसे में हुई है. नेवी, NDRF, वायुसेना और सेना तेजी से पहुंच गई, पूरी रात (खोज और बचाव कार्यों के लिए) 200 से अधिक लोगों ने काम किया है. CM ने अहमदाबाद से रवाना होते हुए कल ही एक हाई पावर कमेटी का गठन किया था. विभिन्न स्थानों पर तैनात सभी अधिकारियों को सुबह दो बजे तक मोरबी में रिपोर्ट करने को कहा गया है, जांच चल रही है.
मोरबी में मौत का पुल! लापरवाही का केस दर्ज, सरकार ने कहा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
Advertisement