गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण पर होने वाले मतदान के लिए भाजपा ने महा प्रचार का आगाज कर दिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोरबी के वांकानेर एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां उनका बुलडोजर से स्वागत किया गया है. योगी आदित्यनाथ का अनोखे अंदाज में स्वागत करने के लिए कई बुलडोजर मंगवाए गए थे. मुख्य मंच के बाहर तीन जेसीबी लगाकर उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए योगी ने कांग्रेस पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
झुलता पुल हादसे में मौत का शिकार होने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के बाद योगी ने अपने भाषण का आगाज किया. उन्होंने कहा कि विगत दिनों मोरबी में हुई दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने परिजनों, निकट संबंधियों को खोया उन सबके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना भी करता हूं. पूरा देश मोरबी के लोगों के साथ खड़ा था.
भाजपा उम्मीदवार जीतू सोमानी के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि कल मैं एक बड़ी मजेदार चीज़ देख रहा था. कल कांग्रेस के एक मंच पर राष्ट्रगान हो रहा था. राष्ट्रगान के दौरान फिल्मी गीत बजने लगा. यह इनकी राष्ट्रभक्ति है. यह राष्ट्रगान का भी सम्मान नहीं कर सकते हैं.
मोरबी हर योद्धा को प्रेरित करती है. आजादी के बाद सरदार पटेल ने भारत को एक किया. जूनागढ़ और हैदराबाद को भी सरदार के आगे घुटने टेकने पड़े. गुजरात मॉडल की चर्चा देश और दुनिया में है. यह मॉडल तब बना है जब मोदीजी मुख्यमंत्री थे. कांग्रेस रहती तो राम मंदिर बनता? क्या कांग्रेस आपके विश्वास का सम्मान करेगी? क्या कांग्रेस देश की रक्षा कर सकती है?
टेरर फंडिंग सुरक्षा के लिए आतंकवाद से ज्यादा खतरनाक: अमित शाह
Advertisement