नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव में 2019 की तरह भारी जीत हासिल करना लगभग ‘असंभव’ होगा. केरल से कांग्रेस सांसद थरूर ने अपनी बात दोहराई और कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय जनता पार्टी को अगले साल 2024 में देश में होने वाले संसदीय चुनाव में बहुमत नहीं मिलेगा.
Advertisement
Advertisement
उच्च शिक्षित सांसद शशि थरूर ने अपने संबोधन में दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को पिछले नतीजों की तुलना में इस बार करीब ’50 सीटों’ का नुकसान हो सकता है.
तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने यहां केरल साहित्य महोत्सव में अपने विचार प्रस्तुत किए. उन्होंने कहा कि अगर आप देखें कि उन्होंने (भाजपा) 2019 में कितना अच्छा प्रदर्शन किया. उनके पास हरियाणा, गुजरात और राजस्थान की लगभग सभी सीटें थीं. इसके अलावा बंगाल में उनको 18 सीटों पर कामयाबी मिली थी.
महोत्सव के एक सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जहां भाजपा कई राज्यों में सत्ता गंवा सकती है, वहीं केंद्र में भी सत्ता गंवाना असंभव नहीं है. इसलिए अब ऐसे परिणाम को दोहराना असंभव है और बीजेपी को 2024 में बहुमत नहीं मिल सकता है.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पुलवामा हमले और बालाकोट हमले के बाद बीजेपी को 2019 के चुनाव में आखिरी समय में भारी फायदा मिला जो 2024 में नहीं होगा. इससे विपक्ष को फायदा होने की संभावना जताई जा रही है. थरूर से पूछा गया था कि अगर बीजेपी को बहुमत नहीं मिलता है तो क्या विपक्षी ताकतें एकजुट रह सकती हैं. इस सवाल का गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि इसका जवाब देना अभी नामुमकिन है.
कांग्रेस सांसद संतोख सिंह का निधन, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अचानक खराब हुई थी तबीयत
Advertisement