सैफई: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का इटावा जिले के उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार किया गया. अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को मुखाग्नि दी, इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए सैफई मेला ग्राउंड पंडाल में रखा गया था. मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया था. उन्होंने 82 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी.
Advertisement
Advertisement
मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनके बेटे और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी. मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार उनकी पहली पत्नी के स्मारक के ठीक बगल में हुआ. मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई राज्य के मुख्यमंत्री शामिल हुए. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे थे.
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और जया बच्चन भी सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे थे. सांसद वरुण गांधी ने सैफई जाकर मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि और अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.
अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव से हमारे बहुत अच्छे रिश्ते थे. मुलायम सिंह जी को धरती से जुड़ा हुआ नेता माना जाता था. उनके जाने से भारत की राजनीति को बहुत बड़ी क्षति हुई है. इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि जिन्होंने (मुलायम सिंह यादव) समाज में एक लंबे समय तक सामाजिक और राजनीतिक जीवन में जनता का विश्वास और भरोसा जीता…उनके जाने से आज देश दुखी है.
बिहार: नीतीश कुमार पर अमित शाह ने साधा निशाना, बताया सत्ता के लिए पाला बदलने वाला CM
Advertisement