अहमदाबाद: उत्तरायण का त्योहार शुरू होने से पहले ही पतंग की डोर से चोटिल होने की घटनाएं सामने आने लगी हैं. राज्य के नडियाद में पतंग की डोरी ने एक युवक की जान ले ली है.
Advertisement
Advertisement
सरकार ने चीनी डोरी पर प्रतिबंध लगा दिया है और इसे लेकर अधिसूचना भी जारी की गई है लेकिन फिर भी लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और दूसरों की जान को खतरे में डाल रहे हैं. नडियाद में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां पतंग की डोरी से एक युवक का गला कट गया. नडियाड के सरदारनगर के प्रवेश द्वार के पास एक युवक का गला डोरी में फंसने की वजह से कट गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में पहुंचाया. जहां उसकी हालत बिगड़ने पर आगे के इलाज के लिए महा गुजरात अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. लेकिन खून काफी ज्यादा बहने की वजह से युवक की मौत हो गई.
सूरत में ओवरब्रिज पर दोपहिया वाहनों के चलने पर रोक
सूरत शहर में उत्तरायण की वजह से बड़ा फैसला लिया गया है. सूरत में त्योहार के मौके पर एहतियात के तौर पर सभी ओवर ब्रिज पर दुपहिया वाहनों पर रोक लगा दी गई है. दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध की निगरानी पुलिस व टीआरबी के जवान करेंगे. सूरत में 100 से अधिक ओवर ब्रिज होने का अनुमान है. पुलिस के इस फैसले की वजह से लोगों को भारी ट्रफिक समस्या का इन दिनों में सामना करना पड़ेगा.
शरद यादव के निधन पर लालू का भावुक पोस्ट, भाई ऐसे अलविदा नहीं…, इन दिग्गजों ने जताया शोक
Advertisement