नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग आज नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के विधानसभा चुनावों की घोषणा करेगा. इसके लिए चुनाव आयोग आज दोपहर 2.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है, जहां चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी.
Advertisement
Advertisement
इन तीनों राज्यों में फरवरी में चुनाव होंगे. चुनाव आयोग की टीम ने नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा का दौरा किया था. बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने इस बीच केंद्रीय सुरक्षा बल से भी संपर्क किया है. इन तीनों राज्यों के हालात की समीक्षा के बाद अब चुनाव आयोग चुनाव की तारीख का ऐलान करने जा रहा है.
नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च, 22 मार्च और 15 मार्च को खत्म होने जा रहा है. अब इससे पहले इन राज्यों में नई सरकार का गठन होना है. दूसरी तरफ इन राज्यों में चुनाव के लिए स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय दलों ने भी कमर कस ली है.
तीन राज्यों के मुख्यमंत्री कौन हैं?
नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नेता नेफियू रियो नागालैंड के मुख्यमंत्री हैं
भाजपा नेता माणिक साहा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री हैं
एनपीपी के कोनराड संगमा मेघालय के मुख्यमंत्री हैं
इसी इन राज्यों में भी होगा चुनाव
छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान, तेलंगाना में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाला है.
केंद्र में हमारी सरकार, LG भी हमारा होगा: विधानसभा में केजरीवाल ने की भविष्यवाणी
Advertisement