गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है. आदिवासी इलाकों में भी मतदाता वोट डाल रहे हैं. हालांकि, इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि नर्मदा जिले के डेडियापाडा के सामोट गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है.
Advertisement
Advertisement
नर्मदा जिले की दो आदिवासी आरक्षित सीटों के लिए मतदान हो रहा है. डेडियापाडा निर्वाचन क्षेत्र के समोट गांव के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. गांव में करीब 1000 मतदाता हैं, लेकिन अब तक एक भी वोट नहीं डाला गया है.
आजादी के बाद से लेकर आज तक जिस जमीन पर वे खेती करते आ रहे हैं, उसे नियमित उनके (नाम) नहीं किए जाने के कारण समोट गांव के लोगों ने सर्वसम्मति से विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया है.
खास बात यह है कि प्रदेश के नर्मदा जिले में दोपहर एक बजे तक सर्वाधिक 46.16 प्रतिशत मतदान हुआ है.
अनिरुद्ध सिंह का आरोप रिबड़ा में पीठासीन अधिकारी जयराज के एजेंट के तौर पर कर रहा है काम
Advertisement