लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में 19 लोगों की मौत की खबर है. राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना जताई है. इस बीच, बारिश के चलते कई जिलों में स्कूलों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है. कमिश्नर कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश और डूबने से संबंधित घटनाएं हुई हैं, जिसमें हरदोई में 4, कन्नौज में 2 और देवरिया, कानपुर शहर, रामपुर, संभल और उन्नाव में एक-एक व्यक्ति की मौत होने की जानकारी मिली है.
Advertisement
Advertisement
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 22 जिलों में मुरादाबाद, संभल, कन्नौज, रामपुर, हाथरस, बाराबांकी, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, बहराईच, लखनऊ, बदांयू, मैनपुरी, हरदोई, फिरोजाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, कानपुर, सीतापुर, फर्रुखाबाद ,लखीमपुर खीरी और फ़तेहपुर में 40 मिमी से अधिक बारिश हुई है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 14 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है, इसके बाद 17 सितंबर तक सामान्य बारिश होगी. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के पश्चिमी हिस्से में 17 तारीख तक बारिश होने की संभावना है. ऐसे में 15 सितंबर तक राज्य में आकाशीय बिजली के खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
इस बीच लगातार बारिश के कारण अधिकारियों के आदेश के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया है. भारी बारिश की चेतावनी के बाद राज्य के कई जिलों में सोमवार को सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया और लोगों को बिना काम के बाहर न निकलने की सलाह दी गई थी. सोमवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटे में राज्य में 99.9 मिमी बारिश हुई थी. उधर मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है जिसकी वजह से प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
उन्नाव से मिली खबर के मुताबिक, हसनगंज के एसडीएम नवीन चंद्र ने बताया कि हसनगंज के उन्ना के कई हिस्सों में बिजली गिरने से 200 भेड़ों की मौत हो गई है. अधिकारी ने बताया कि 10 जिलों के 19 तालुका बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. जबकि 173 गांवों के 55 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.
श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा अब होगी पहले से ज्यादा कड़ी, SSF की आठ कंपनियां पहुंचीं अयोध्या
Advertisement