जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के अलशीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच कल देर रात से मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में आज सुबह सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. कल रात से जारी मुठभेड़ के बीच आज सुबह सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर पुलिस जोन ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अलशीपोरा में मुठभेड़ की जानकारी दी. मुठभेड़ के बाद जवानों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है. इससे पहले कुलगाम जिले में दो आतंकी मारे गए थे.
Advertisement
Advertisement
कल देर रात कश्मीर ज़ोन पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि शोपियां के अलशीपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई है. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं. उसके बाद आज सुबह पुलिस ने इस मामले को लेकर अपडेट जारी करते हुए कहा कि मारे गए आतंकियों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक उर्फ अबरार के रूप में हुई है. आतंकी अबरार कश्मीरी पंडित स्वर्गीय संजय शर्मा की हत्या में शामिल था.
#WATCH सूचना मिली थी कि अलशिपोरा में 2 आतंकवादी देखे गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। पूरी रात ऑपरेशन चला। मुठभेड़ में शोपियां के रहने वाले 2 आतंकी मारिफ़त मक़बूल और जाजिम फारूक मारे गए हैं…: तनुश्री, एसएसपी, शोपियां pic.twitter.com/xLGupTCjrI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2023
इससे पहले कुलगाम जिले में भी दो आतंकी मारे गए थे
इससे पहले 4 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे. इसकी पुष्टि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की थी. पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान बासित अमीन भट और साकिब अहमद लोन के रूप में हुई है. दोनों कुलगाम जिले के रहने वाले थे. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, मुठभेड़ दिन में शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कुज्जर में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक गुप्त सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था.
पश्चिमी अफगानिस्तान में भीषण भूकंप से तबाही, मरने वालों की संख्या 4 हजार के पार
Advertisement