अमेरिका ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने की अनुमति दे दी है. राणा 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में शामिल था. कैलिफोर्निया की एक अदालत ने भारत को उसके प्रत्यर्पण की अनुमति दे दी है. भारत सरकार ने राणा के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया था.
Advertisement
Advertisement
जून 2020 में भारत ने प्रत्यर्पण के लिए राणा की अस्थायी गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक शिकायत दर्ज की थी. जिसका बाइडेन प्रशासन ने भी समर्थन किया था और भारत के अनुरोध को मान लिया था. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की जज जैकलीन चुलजियान ने 16 मई को 48 पन्नों के आदेश में कहा कि कोर्ट ने अनुरोध के समर्थन और विरोध में जमा किए गए सभी दस्तावेजों की समीक्षा की है.
अदालत ने कहा कि सभी दस्तावेजों और दलीलों को सुनने के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि तहव्वुर राणा उन अपराधों के लिए प्रत्यर्पित किए जाने योग्य है जिसके लिए भारत सरकार ने उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है. 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए सिलसिलेवार हमलों में राणा की भूमिका का खुलासा हुआ था. इसलिए भारत ने उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया जिसके बाद उसे अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया था.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान राणा के वकील ने प्रत्यर्पण का विरोध किया और कहा कि भारत और अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण संधि है. फैसला सुनाते हुए न्यायाधीश ने कहा कि राणा का भारत प्रत्यर्पण पूरी तरह से संधि के अधिकार क्षेत्र में है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कहा कि वह राणा को राजनयिक माध्यम से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू करने को तैयार है. एनआईए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा 26/11 के हमलों में राणा की भूमिका की जांच कर रही है.
160 से ज्यादा लोगों की हुई थी आतंकी हमले में मौत
मुंबई में हुए इस हमले को भारत पर हुए सबसे बड़े हमलों में से एक माना जाता है. इस आंतकी हमले में 160 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. जबकि इस आतंकी हमले में 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. मुंबई हमलों की पड़ताल के बाद पता चला कि 10 हमलावर कराची से नाव के रास्ते मुंबई में घुसे थे. इस नाव पर चार भारतीय सवार थे, जिन्हें किनारे तक पहुंचते-पहुंचते मौत के घाट उतार दिया गया था. छानबीन में पता चला कि आंतकी रात के तकरीबन आठ बजे कोलाबा के पास कफ़ परेड के मछली बाजार पर उतरे थे और उसके बाद अलग-अलग हिस्सों में बंटकर कई जगहों पर जमकर आंतक मचाया था.
धर्मगुरु राधे मां के बेटे ने चुनी अभिनय की दुनिया, ओटीटी से करेंगे डेब्यू
Advertisement