दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आप नेता से ईडी सुबह से ही पूछताछ कर रही थी. वहीं, संजय सिंह के घर के बाहर आप कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. इस कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
घोटाले में संजय सिंह का भी नाम
दिल्ली शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर बुधवार को ईडी ने छापेमारी की थी. ईडी शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. इस मामले में पिछले दिनों ईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें संजय सिंह का नाम भी शामिल है.
कार्यकर्ता केंद्र के खिलाफ कर रहे हैं नारेबाजी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी की टीम ने संजय सिंह से 10 घंटे तक पूछताछ की है, फिलहाल संजय सिंह अपने आवास पर मौजूद हैं. पूछताछ के बाद ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात कर दी गई है. वहीं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संजय सिंह के घर के बाहर जुटने लगे हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि सीबीआई ने दिल्ली के उपराज्यपाल की शिकायत पर दिल्ली आबकारी नीति को लेकर मामला दर्ज किया था. इस मामले में मनीष सिसोदिया समेत कुल 15 लोगों को नामजद किया गया था. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने 27 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था. सीबीआई ने आप नेता को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 के तहत आपराधिक साजिश रचने और सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
अहमदाबाद: खालिस्तानी आतंकी की धमकी के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
Advertisement