दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाले को लेकर राजनीति गरमा गई है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शराब नीति घोटाले के मामले में कल गिरफ्तार कर लिया गया था. अब आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध किया है. दिल्ली, मुंबई और पुणे सहित कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया गया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उधर, बीजेपी ने भी दिल्ली में केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और आज राजघाट पर शांतिपूर्ण धरना दिया. इससे पहले कल बीजेपी ने आप दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था.
Advertisement
Advertisement
मुंबई में कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आज सुबह से ही आप मुख्यालय पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता पहुंचने लगे थे. नेताओं के संबोधन के बाद प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी मुख्यालय की ओर मार्च निकाला, इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में ‘संजय सिंह नहीं झुकेगा’ जैसे स्लोगन वाले पोस्टर थे. आम आदमी पार्टी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन में संजय सिंह के पिता भी शामिल हुए.
कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे: दिल्ली पुलिस
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन पर स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर देपेंद्र पाठक का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन है. धीरे-धीरे भीड़ जुट रही है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां पुलिस मौजूद है. हम आयोजकों के संपर्क में हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कानून-व्यवस्था कायम रहे.
मुंबई में धरने की इजाजत नहीं दी गई
मुंबई के बैलार्ड एस्टेट इलाके में ईडी दफ्तर के पास बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी है. पार्टी का आरोप है कि ईडी ने संजय सिंह को इसलिए गिरफ्तार किया क्योंकि उन्होंने संसद में अडानी ग्रुप से जुड़ा मुद्दा उठाया था. इतना ही नहीं इस गिरफ्तारी को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है आप और भाजपा नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैसल की सदस्यता फिर रद्द, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
Advertisement