उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में रोडवेज बस स्टैंड चौक पर एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. कर्ज के बोझ के तले दबा एक पिता अपने बेटे को 6 से 8 लाख रुपये में बेचने को मजबूर है. अपनी पत्नी, एक बेटी और एक बेटे के साथ चौराहे पर बैठा एक पिता अपने बेटे को बेचने के लिए मजबूर है और उसके गले में एक बोर्ड लटका हुआ है जिसमें लिखा है, मेरा बेटा बिकाऊ है ले लो…
Advertisement
Advertisement
अलीगढ़ के महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के निहार मीरा स्कूल के पास रहने वाले राजकुमार का आरोप है कि वह कुछ प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोगों से कर्ज लिया था. फिर कुछ दबंगों ने फेरा-फेरी करके उसे कर्जदार बना दिया. पीड़ित राजकुमार के मुताबिक अपने रुपए निकलवाने के लिए उसकी उस प्रॉपर्टी के कागजों को बैंक में रखवा कर लोन इश्यू करा लिया है, जिससे न तो मुझे संपत्ति मिली और न ही पैसा मेरे हाथ में रहा. राजकुमार ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले दंबगों ने मेरा ई-रिक्शा छीन लिया, जिसे चलाकर मैं अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.
राजकुमार का कहना है कि अब वह इतना तंग आ गया है कि अपने बेटे को बेचने के लिए अपनी पत्नी, बेटे और एक छोटी बेटी के साथ बस स्टैंड चौराहे पर आ गया है. राजकुमार ने आगे कहा कि वह चाहता है कि अगर कोई मेरे बेटे को 6 से 8 लाख रुपये में खरीद ले तो कम से कम मैं अपनी बेटी को तो पढ़ा सकूं. उसकी शादी कर सकूंगा और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकूंगा.
पुलिस की मदद नहीं मिलने पर उठाया कदम
राजकुमार ने कहा कि वह पुलिस के पास गया था लेकिन कोई मदद नहीं मिली इसलिए अब उसे यह कदम उठाना पड़ा है. यह सब देखकर राहगीरों की भीड़ जुटने लगी, उसी भीड़ में मौजूद एक महिला ने राजकुमार और उसकी पत्नी और बच्चों को समझाने की कोशिश करते हुए कहा कि बच्चे पैदा करना इतना मुश्किल है, कोई अपने जिगर के टुकड़े को कैसे बेच सकता है. हालांकि करीब एक घंटे बाद गांधी पार्क पुलिस मौके पर पहुंची और राजकुमार को परिवार समेत अपने साथ थाने ले गई है.
‘बीजेपी विपक्ष को डरा रही है, एक दिन उसे भी भुगतना पड़ेगा’, ED की कार्रवाई पर खड़गे ने दी चेतावनी
Advertisement