इंफाल: मणिपुर में एक और महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज की गई है. महिला ने बयान में कहा कि भीड़ ने उसका घर जला दिया था. जिसके बाद वह अपने दोनों बेटों के साथ भाग रही थी. इसी दौरान भीड़ ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. यह घटना 3 मई यानी उसी दिन हुई थी जब मणिपुर में हिंसा भड़की थी. दो महिलाओं के साथ गैंग रेप के बाद नग्न कर परेड कराने का वीडियो सामने आने के बाद यह तीसरा मामला है.
Advertisement
Advertisement
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में 3 मई को एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा, मैं अपने दो बेटों, भाभी और भतीजी के साथ भीड़ से बचकर भाग रही थी. भीड़ ने मेरा घर जला दिया था और हमारे पीछे पड़ गई थी. बच्चों के साथ दौड़ते समय मैं गश खाकर गिर पड़ी, लेकिन मेरी भाभी दोनों बेटों को लेकर भागने में कामयाब हो गई. अगर वह रुकती तो उसके साथ भी यही होता. मैं भीड़ के हाथों में आ गई. भीड़ ने मुझे पकड़ लिया और मेरे साथ मारपीट की गई, जब मैंने विरोध किया तो मुझे जमीन पर गिरा दिया गया और फिर सामूहिक दुष्कर्म किया गया. मैं किसी तरह भीड़ से बचकर राहत शिविर में पहुंची. घर जल जाने के कारण वहां लौटना संभव नहीं था.
यह घटना 3 मई की है. इसी दिन मणिपुर में हिंसा शुरू हुई थी. महिला आगे कहती है घटना के बाद मैं बहुत बीमार थी. मैं सदमे में थी और शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर पा रही थी. सामाजिक बहिष्कार के डर से मैंने शिकायत करने से परहेज किया. इन दर्दनाक विचारों से बचने के लिए मैंने आत्महत्या के बारे में भी सोचा था. लेकिन बाद में ऐसे अत्याचारों की शिकार अन्य महिलाओं ने शिकायत करना शुरू किया तो मैंने भी साहस जुटाया. इतना समय बीते जाने के बाद अब मैंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
बिष्णुपुर थाने में पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. महिला की उम्र 37 साल है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
Advertisement