मणिपुर में करीब 2 महीने से हिंसा जारी है. इस बीच पुलिस और सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटों में हिंसा प्रभावित मणिपुर के विभिन्न जिलों में उग्रवादियों द्वारा बनाए गए 12 बंकरों को नष्ट कर दिया है. मणिपुर पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों ने तमेंगलोंग, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, चुराचांदपुर और काकचिंग जिलों में तलाशी अभियान चलाते हुए 12 बंकरों को नष्ट कर दिया है. इतना ही नहीं 135 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया और भारी मात्रा में हाथियार भी बरामद किया गया है.
Advertisement
Advertisement
मणिपुर पुलिस ने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन कुछ जगह नियंत्रण में है, कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं लेकिन राज्य के ज्यादातर जिलों में स्थिति सामान्य है. बयान में कहा गया है कि कर्फ्यू उल्लंघन, घरों में चोरी, आगजनी आदि के लिए 135 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक तलाशी अभियान के दौरान अब तक कुल 1100 हथियार, 13702 गोला-बारूद और विभिन्न प्रकार के 250 बम पाए गए हैं. राज्य के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन, घेराबंदी और तलाशी अभियान अब भी जारी है.
पुलिस ने आम जनता से की अपील
पुलिस ने आम जनता से किसी भी अफवाह की रिपोर्ट करने, केंद्रीय नियंत्रण कक्ष नंबर 9233522822 पर डायल करने और राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हर संभव मदद करने की अपील की है. साथ ही हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक तुरंत पुलिस या सुरक्षा बलों को सौंप देने की भी अपील की है.
गौरतलब है कि मणिपुर में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. बैठक में मणिपुर के मौजूदा हालात पर चर्चा की गई थी. उसके बाद से पुलिस और सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. हिंसा में अब तक 115 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 हजार लोग विस्थापित हुए हैं. हिंसा पर काबू पाने के लिए यहां पुलिस के साथ सेना और असम राइफल्स के जवान भी तैनात हैं. इसी वजह से कुछ हद तक हिंसा पर काबू पाने में सफलता मिली है.
‘मेरी कोई योजना नहीं, अदालत अपना काम करेगी’: पहलवानो के ऐलान पर बृजभूषण की प्रतिक्रिया
Advertisement