एशिया कप 2023 का पांचवां मैच आज भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज में यह भारत का दूसरा मैच होगा. भारतीय टीम ने अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ की थी, लेकिन शनिवार को खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए थे. जिसके बाद पाकिस्तान की टीम 3 अंकों के साथ सुपर-4 राउंड के लिए क्वालिफाई कर गई है. अब भारतीय टीम की नजर आज का मैच जीतकर सुपर-4 में क्वालिफाई करने पर होंगी.
Advertisement
Advertisement
बारिश के कारण रद्द हुआ था भारत-पाकिस्तान मैच
एशिया कप 2023 के लिए शनिवार को श्रीलंका के कैंडी स्थित पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दो चिर प्रतिद्वंद्वी क्रिकेट टीमों भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला गया था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें नेपाल की टीम भी शामिल है. पहले मैच में पाकिस्तान को शानदार जीत मिली थी जबकि भारत का यह पहला मैच था, जो रद्द हो गया था.
दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला
शनिवार को खेले गए मैच को रद्द कर दिया गया था. पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं हो सकी थी. लगातार बारिश के कारण अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया था. यह भारत के लिए नुकसानदायक फैसला साबित हुआ था. मैच रद्द होने की वजह से भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले थे. इसके साथ ही पाकिस्तान टीम सुपर 4 में पहुंच गई है. अब भारत के लिए आज का मैच काफी अहम है.
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व प्लेयर)
नेपाल
रोहित पोडैल (कैप्टन), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह अरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो, अर्जुन साउद
Advertisement