एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच और फाइनल श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाना था. लेकिन इन दिनों कोलंबो में भारी बारिश हो रही है. ऐसे में एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप का आयोजन स्थल बदलने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका के कोलंबो में होने वाले फाइनल समेत सुपर-4 चरण के सभी मैच हम्बनटोटा में शिफ्ट कर दिए गए हैं. इससे पहले पल्लाकेले और दांबुला स्थलों पर भी पहले विचार किया गया था.
Advertisement
Advertisement
एशिया कप के आयोजन स्थल में बड़े बदलाव
कोलंबो में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सुपर 4 मैच रद्द होने का खतरा मंडरा रहा था, जिसके चलते ये बड़ा फैसला लिया गया है. आपको बता दें कि यह मैच 9 सितंबर से कोलंबो में खेला जाना था, जो अब हम्बनटोटा में खेला जाएगा. एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भी हम्बनटोटा में खेला जाएगा. हम्बनटोटा को अब 9, 10, 12, 14 और 15 सितंबर को सुपर फोर राउंड में पांच मैचों की मेजबानी करनी है, जबकि फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा.
भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया
एशिया कप 2023 के दूसरे मैच में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया था. श्रीलंका के पालेकल स्टेडियम में यह मैच खेला गया था, मैच के दौरान कई बार बारिश होने की वजह से मैच को बीच में रोकना पड़ा था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाली टीम 48.2 ओवर में 230 रन पर आउट हो गई. तभी बारिश के कारण खेल काफी देर तक रुका रहा था. भारत के लिए रवींद जाडेजा और मोहम्मद सिराज ने 3-3, और शमी, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया था.
लगातार बाऱिस की वजह से मैच के ओवर कम करके टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 23 ओवर में 145 रन का जीत का लक्ष्य मिला था. भारत ने 20.1 ओवर में बिना किसी विकेट के 147 रन बनाकर यह मैच 10 विकेट से जीत लिया था. कप्तान रोहित शर्मा 74 रन और शुबमन गिल 67 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत के साथ टीम इंडिया सुपर फोर में पहुंच गई है. इसलिए संभावना जताई है रही है कि एक बार फिर से सुरप फोर में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी.
Advertisement