दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज चीनी निर्यात को लेकर बड़ा ऐलान किया है. देश में चीनी के निर्यात पर प्रतिबंध 31 अक्टूबर 2023 के बाद भी जारी रहेगा. इसमें कच्ची चीनी, परिष्कृत चीनी, सफेद चीनी और जैविक चीनी शामिल हैं. त्योहारी सीजन के दौरान चीनी की कीमतों में उछाल के कारण सरकार ने चीनी निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है.
Advertisement
Advertisement
DGFT ने जारी किया नोटिफिकेशन
यह जानकारी डीजीएफटी अधिसूचना के अनुसार प्राप्त हुई है. हालांकि, डीजीएफटी की अधिसूचना में यह भी उल्लेख है कि यूरोपीय संघ और अमेरिका इस प्रतिबंध के तहत नहीं आते हैं और उन्हें निर्यात जारी रहेगा. यह CXL और TRQ कोटा के तहत किया जा रहा है. अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि अन्य सभी मामले और नियम अपरिवर्तित रहेंगे. केवल कच्ची चीनी, परिष्कृत चीनी, सफेद चीनी और जैविक चीनी के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है.
सरकार ने चीनी कंपनियों को भी दिया आदेश
चीनी की कीमतों में हालिया उछाल के बाद, सरकार ने चीनी कंपनियों को 12 अक्टूबर तक पूर्ण उत्पादन, प्रेषण, डीलर, खुदरा विक्रेता और बिक्री डेटा प्रदान करने का आदेश दिया था. अगर ऐसा नहीं किया गया तो कार्रवाई की जायेगी. सरकार ने चीनी मिलों को 10 नवंबर तक एनएसडब्ल्यूएस पोर्टल पर पंजीकरण कराने को भी कहा है.
चीनी की कीमतें आसमान को छू रही
खाद्य और कृषि संगठन की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, यह पता चला है कि वैश्विक चीनी कीमतें सितंबर में इतने ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं कि यह लगभग 13 वर्षों में सबसे अधिक है. संगठन का कहना है कि भारत और थाईलैंड में अल नीनो के कारण गन्ने की फसल भी प्रभावित हुई, जिसका असर चीनी की कीमतों पर पड़ा है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार के इस कदम से बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाया जा सकता है.
Advertisement