पटना: बिहार सरकार के ख़िलाफ़ भारतीय जनता पार्टी ने गांधी मैदान से ‘विधान सभा मार्च’ निकाला था. मार्च के दौरान पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. पुलिस के लाठीचार्ज से जहानाबाद के बीजेपी महामंत्री विजय सिंह की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है. लाठीचार्ज के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद उनको फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई है.
Advertisement
Advertisement
इस घटना के बाद राजनीति गरमा गई है. इस मामले को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नीतीश सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है. महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के क़िले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है. जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं.”
#WATCH पटना: राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति के मुद्दे पर बिहार सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। pic.twitter.com/LaGPqCXHEr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023
भाजपा विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि बिहार की सरकार तानाशाह हो गई है और राज्य में लोकतंत्र खतरे में है. नीतीश कुमार निहत्थे, शांतिप्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चलवा रहे हैं. हम अपने मार्ग पर अटल हैं और विधानसभा तक कूच करेंगे. वहीं बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है और नीतीश कुमार ने हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या की है. नीतीश कुमार जी पर (IPC की धारा) 302 का मुकदमा चलाने का काम करेंगे. आप लाठी चलाएं या फिर गोली, भाजपा का कार्यकर्ता नहीं रुकेंगे.
बिहार विधानसबा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षित करने वाले जनता की आवाज को दबा रहे हैं, शिक्षकों की भर्ती पर भी जवाब नहीं दिया जा रहा है. इनको संविधान में विश्वास नहीं है. यह अघोषित आपातकाल सदन से सडक तक लगा रहे हैं. हम इसके विरोध में यहीं धरने पर बैठ रहे हैं. कल हम राज्यपाल के पास जाएंगे और राज्यसभा मार्च करेंगे. इन भ्रष्टाचारियों को एक भी दिन सरकार में रहने का अधिकार नहीं है. इन्होंने शिक्षकों के साथ भी लाठीचार्ज की और उनकी आवाज़ को दबाने का काम किया है. 10 लाख रोज़गार देने के सवाल पर यह लोग बौखलाकर लाठी बरसाते हैं. हम राज्यपाल जी से इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की अपील करेंगे.
#WATCH बिहार सरकार के ख़िलाफ़ भारतीय जनता पार्टी ने गांधी मैदान से ‘विधान सभा मार्च’ निकाला। मार्च के दौरान पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। pic.twitter.com/xA9NDaD40c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023
गौरतलब है कि आज दोपहर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पटना के गांधी मैदान से ‘विधानसभा मार्च’ निकाला था. जब सभी प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ता और नेता गांधी मैदान से विधानसभा की ओर मार्च कर रहे थे, तो पुलिस ने पहले तो रास्ते में पानी की बौछार कर उन्हें तितर-बितर कर दिया, लेकिन फिर भी जब भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा की ओर बढ़े, तो पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां बरसाईं.
अक्षय कुमार को बड़ा झटका: सेंसर बोर्ड ने फिल्म OMG-2 पर लगाया बैन, फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा
Advertisement