पटना: बिहार से एक बड़े रेल हादसे की खबर आ रही है. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12506 हादसे का शिकार हो गई. कल रात करीब 9.45 बजे दानापुर-बक्सर रेलखंड पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन पटरी से उतर गई. इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
Advertisement
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा, “बक्सर डिरेलमेंट साइट पर युद्ध स्तर पर बचाव कार्य चल रहा है. NDRF, SDRF, जिला प्रशासन, रेलवे अधिकारी और स्थानीय निवासी सभी एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. वार रूम संचालित हो रहा है. जल्द ही बचाव कार्य पूरा कर लिया जाएगा. बचाव कार्य के तुरंत बाद ट्रैक का बहाली कार्य शुरू किया जाएगा.”
100 यात्रियों के घायल होने की खबर है
खबरों के मुताबिक, हादसे में ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, एक डिब्बा दूसरे डिब्बे पर चढ़ने से भय का माहौल पैदा हो गया. हादसे में चार यात्रियों की मौत की खबर है. कुल 100 यात्री घायल हुए हैं. रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी की
पटना – 9771449971
दानापुर – 8905697493
आरा – 8306182542
कंट्रोल नंबर- 7759070004
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कल रात रघुनाथपुर में कामाख्या-बाउंड नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद परिचालन बहाली कार्य और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भयावह दृश्य है. यहां की जनता ने जिस प्रकार से राहत बचाव कार्य में सहयोग किया वह सराहनीय है. यहां के लोगों ने हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं, जिलाअध्यक्ष को जानकारी दी. मैंने रेल मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के कार्यलय तक जानकारी दी. राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है. आसपास के अस्पतालों को जानकारी दी गई. रेवले की टीम आ चुकी है, हम परिचालन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे हैं. जांच पड़ताल चल रही है.
‘ऑपरेशन अजय’: इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए पहली फ्लाइट आज होगी रवाना
Advertisement