9 से 10 सितंबर तक दिल्ली में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जी20 सदस्यों के मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी भारत पहुंच गई हैं. उनका स्वागत कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने किया. शिखर सम्मेलन में 19 देशों और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसके अलावा समिट में 9 और देशों को मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया है. ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक भी दिल्ली पहुंच गए हैं. ब्रिटिश पीएम के तौर पर यह उनका पहला भारत दौरा है.
Advertisement
Advertisement
#WATCH | भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी G 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचीं।
उनका स्वागत कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने किया।#G20SummitDelhi pic.twitter.com/ctn4adSMWO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023
#WATCH भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी G 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे। pic.twitter.com/S8kHoLnozN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023
जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी कुल 15 बैठकें करेंगे. आज पीएम मोदी कुल तीन दिनों तक राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें अमेरिका, बांग्लादेश और मॉरीशस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शामिल होंगे. 9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा, पीएम यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे.
#WATCH भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी G 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे। pic.twitter.com/S8kHoLnozN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी दिल्ली पहुंच चुकी हैं. भारत ने बांग्लादेश को जी-20 में अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है. बांग्लादेश जी-20 के सदस्य देशों में नहीं है.
#WATCH भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी G 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे। pic.twitter.com/S8kHoLnozN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023
जी20 शिखर सम्मेलन के लिए यह मेहमान भारत आ चुके हैं
#WATCH भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे। pic.twitter.com/Le6sdKh0ru
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज आज सुबह भारत पहुंचे थे. साथ ही मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ और नाइजीरिया के राष्ट्रपति अहमद टीनुबू भी आ गए हैं. राष्ट्रपति अहमद टीनुबू का स्वागत मराठी धुनों से किया गया. वह जी20 में बतौर अतिथि शामिल होने पहुंचे हैं.
जी-20 शिखर सम्मेलन: रात्रिभोज के लिए सोनिया-खड़गे को नहीं किया गया आमंत्रित, भड़के कांग्रेसी नेता
Advertisement